शालिग्राम नेपाल की पवित्र गंडका या नारायणी नदी की तली या किनारे में पाए जाते हैं और गंडका नदी मुक्ति नारायण से निकलती है मुक्ति नारायण शालिग्राम पर्वत है और भगवान का साक्षात रूप माना जाता है पुराण में वर्णन है कहते हैं भगवान के कपल से गंडस्थल से दामोदर कुंड से जो धारा निकलती है उसे गंडका नदी कहते हैं गंडका ने भगवान से प्रार्थना की आप मेरे पुत्र बनकर आए और मेरे गर्भ में वास करें l
कहते हैं गंडका पूर्व जन्म में वैश्य थी भगवान ने कहां तुम गंडकी बनोगी और मैं एक नहीं अनेक रूपों में तुम्हारे गर्भ में ई वास करूंगा इसीलिए शालिग्राम शिला गंडकी नदी की तीली से पाए जाते हैं