बसंत पंचमी को ऐसे करे माँ सरस्वती की पूजा


बुद्धि व् संगीत की देवी मां शारदा की पूजा जरूर करनी चाहिए और कुछ इस तरह करें। अगर आपके घर के मंदिर में मां सरस्वती की मूर्तियां विग्रह है तो बसंत पंचमी के दिन उनका पंचगव्य से अभिषेक करना चाहिए क्योंकि बसंत पंचमी के दिन ब्रह्मा जी ने अपने कमंडल के जल से इनको प्रकट किया था फिर उस विग्रह का अभिषेक करने के बाद पीले रंग के वस्त्र अर्पण करें।

फिर केसर चंदन या रोली से तिलक करें पीले रंग की फूल माला अर्पित करें पीले रंग के मीठे चावल बेसन के लड्डू। बसंत पंचमी पर पीले रंग के ही वस्तुओं का भोग लगता है। फिर बड़े सुन्दर भाव से श्रद्धा पूर्वक मां सरस्वती की पूजा अर्चना करें सरस्वती चालीसा का पाठ करें उनकी स्तुति करें सरस्वती सहस्त्र नाम का पाठ करें फिर उनकी आरती करें।

भक्ति भाव से उन्हें दंडवत प्रणाम करें अगर आपके घर में कोई वाद्य यंत्र है तो उनकी भी पूजा जरूर करनी चाहिए क्योंकि वह भी सरस्वती के रुप का प्रतीक माना जाता है। वाद्य यंत्रों का पूजन करने से मां सरस्वती खुश होती हैं क्योंकि उन्हें संगीत की देवी भी कहा जाता है।