धर्मराज जी की कथा, कहानी | Dharamraj ji ki kahani

 

धर्मराज जी की कथा - दो सेठानिया थी। एक के घर में धन बहुत था, पर वह कंजूस थी । दूसरी के पास धन थोड़ा कम था, पर मन से वह बहुत आमिर थी। रोज सेवेरे उठती, गंगा स्नान करती, तुलसी माता, बड़-पीपल सिंचने भगवान के मंदिर जाके पूजा करती धर्मराज सूरज भगवान की कहानी सुनती । भगवान के भोग लगाकर अतिथि को जिमाती, गाय कुत्ता के लिये ग्रास निकालती । दूसरी सेठानी इस धर्मात्मा को देखकर हंसती और कहती पता नहीं दिन भर क्या करती रहती है । थोड़े समय बाद दोनों सेठानियों को भगवान का बुलावा आया ।

 

धर्मात्मा सेठानी के तो यमराज जी ने विमान भेजा और दूसरी को दूत मारते ही ले गये | रास्ते में सेठानी बोली, मैरे को भूख लगी है | तो दूत बोले "किसी को कुछ दिया होगा तो मिलेगा, फिर बोली प्यास लगी है | दूत बोले "किसी को पानी पिलाया तो मिलेगा।" रास्ते में उसे काट चुभने लगे गर्मी पड़ने लगी पर दूत तो उसे घसीटते ही ले गये । अब सेठानी बहुत पछताने लगी कि सब कुछ होते हये भी दान धर्म नहीं किया । इतने में यमराज का दरबार आया । धर्मात्मा बुढिया को भगवान के पास सिंहासन मिला और वह उस पर बैठी थी।

 

उधर दसरी सेठानी को तपते कुंड में डाल दिया । अब सेठानी यमराज से बोली मुझे सवा पहर का जीवन दान देओ । मैं वापस आकर दण्ड भोग लूंगी। यमराज बोले ठीक है। सेठानी के शरीर में वापस प्राण डाल दिये । संसार में आते ही पंडितों को बलाकर सेठानी ने धरमराज की कथा सुनी सब तरह से दान धरम किया इतने में समय पूरा हो गया । अबके बार विमान। आया । सवा पहर के दान धर्म से सेठानी को स्वर्ग मिला ।

 

धरमराज जी जैसी सेठानी पर कृपा करी वैसे सब पर करना ।

 

ये भी पढ़े -

धर्मराज जी की दुसरी कहानी 

सूर्य देव जी की कथा

शनिवार व्रत की कथा

वट सावित्री व्रत कथा

सत्यवान की कहानी

 

Tags