Capricorn Horoscope Makar Rahifal

Capricorn ( मकर )


Tuesday 15 October 2024

मकर राशि में परिवार और मित्र: परिवार के साथ आप कुछ बेहतरीन पलों का आनंद उठा सकते हैं। सुख-सुविधाओं की वस्तुओं का उपभोग करने व उन्हें जुटाने के लिए इस अवधि में आप काफी प्रयासरत रहेंगे। 

मकर राशि में रिश्‍ते और प्‍यार: दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय काफी अनुकूल रहने की सम्भावना है। आपके वैवाहिक संबंध मजबूत रहेंगे। 

मकर राशि में स्‍वास्‍थ्‍य: स्वास्थ्य के लिहाज से यह माह बहुत अनुकूल नहीं कहा जा सकता। आप अपने अन्दर एक विरक्ति का भाव महसूस करेंगे।  

मकर राशि में करियर और शिक्षा: आपकी नौकरी में परिवर्तन हो सकता है या कार्यक्षेत्र से जुड़ी आप कोई यात्रा भी कर सकते हैं। 

मकर राशि में बिज़नेस/स्‍टॉक/प्रॉपर्टी:  बिज़नेस में आपको कोई बड़ा लाभ देखने को मिल सकता है। आर्थिक तौर पर यह समय आपके लिए ठीक-ठाक ही रहेगा।

नोट:- किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए गुरूजी से सीधे संपर्क करें +91-8905816981 और सभी समस्याओ का तुरंत समाधान पाएं ।

मकर राशि में शुभ रंग: पीला

आज अगर सफलता चाहते हैं तो पीला रंग के वस्त्र धारण करें, लाभ होने की संभावना है।

मकर राशि में शुभ अंक: 6

आज अंक 6 आपके लिए शुभ साबित होगा।