भगवान श्री कृष्ण के इस मंत्र से होंगे घर के क्लेश दूर


यह मंत्र श्रीमद् भागवत जी का एक श्लोक हैl जिसके माध्यम से हम भगवान श्रीकृष्ण को नमस्कार करते हैंl जिससे भगवान कृष्ण अति प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के पीछे घुमते हैंl भगवान श्री कृष्ण अपने श्री मुख से कहते हैं जो भी इस मंत्र का भाव पूर्वक जाप करता है मैं सदा उसके साथ रहता हूंl क्योंकि इस मंत्र का मतलब हैl( सभी दुखों व क्लेश से हमें दूर करने वाले श्री वासुदेव जी के पुत्र भगवान श्री कृष्ण को हम बारंबार प्रणाम करते हैं) यह मंत्र महाभारत काल के समय से भी चलन में है l

 

द्रौपदी ने भगवान को इस मंत्र के माध्यम से पुकारा थाl इस मंत्र के जाप करने से मनुष्य के जीवन की सभी दुख तकलीफ दूर हो जाती हैंl इस मंत्र के शुद्ध रूप से अनुष्ठान व नित्य 108 बार जाप करने से घर के सभी क्लेश दूर हो जाते हैंl और घर का वातावरण शुद्ध हो जाता हैl भगवान शंकर ने भी मां पार्वती को यह मंत्र बताया और कहा जो भी इस मंत्र का जाप करता है वे संसार के सभी दुखों से मुक्त हो जाता है और मोक्ष प्राप्त कर भगवान विष्णु के धाम को जाता हैl

 

 

कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ।
प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः ।।