भगवान शिव का जीवन प्रदान करने वाला मंत्र


संस्कृत मैं मृत्युंजय का मतलब है मृत्यु से जिताने वाला व्यक्ति l भगवान शिव का एक नाम मृत्युंजय भी हैl रिग वेद, यजुर्वेद, शिव पुराण, लिंग पुराण आदि ग्रंथों में वर्णन है की यह भगवान शिव का बहुत ही शक्तिशाली व प्रभावशाली मंत्र हैl महामृत्युंजय मंत्र के माध्यम से भगवान शिव की स्तुति की गई हैl जिसका मतलब( हम भगवान शिव की आराधना करते हैंl जिनके तीन नेत्र हैंl जिनकी महक बहुत ही सुगंधित हैl जो हर सांस में हमारी जीवन शक्ति का संचार करते हैंl जो हमें मृत्यु के भय से मुक्त कर मोक्ष की प्राप्ति कराते हैंl)

 

शिव पुराण में वर्णन है महामृत्युंजय के जाप से आदि शंकराचार्य को जीवन की प्राप्ति हुई थी l इसीलिए महामृत्युंजय मंत्र जीवन प्रदान करने वाला मंत्र हैl महामृत्युंजय मंत्र के जाप से जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा मिलता हैl  महामृत्युंजय मंत्र शारीरिक रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता हैl महामृत्युंजय मंत्र जाप करने से मनुष्य के अंदर से डर वह चिंता दूर हो जाती हैl महामृत्युंजय मंत्र केवल और केवल रुद्राक्ष की माला पर ही जपना चाहिएl

 

पुत्र प्राप्ति और कैंसर जैसे भयानक रोगों से मुक्ति पाने के लिए यह मंत्र लाखों की संख्या में जपना चाहिए कम से कम इस मंत्र का जाप सवा लाख से ऊपर करना चाहिएl यदि महामृत्युंजय मंत्र पूरी शुद्धि व सही उच्चारण के साथ जब किया जाए तो यह बहुत ही असर दायक होता हैl इसीलिए हमारे इस छोटे से जीवन में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना बहुत ही जरूरी हैl

 

ॐ हौं जूं स: ॐ भूर्भुव: स्व:

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्

उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्

ॐ स्व: भुव: भू: ॐ स: जूं हौं ॐ !!