कहानी - सूरज भगवान रोज उठते और जग में प्रकाश देने चले जाते । एक दिन भगवान को लगा कि राणा दे सूखती चली जा रही है तो राणा दे से पूछा कि तुम्हारे मन में क्या है । राणा दे बोली - " मेरे मन में खीर खांड के भोजन की इच्छा है । " भगवान बोले " मांगा भी तो क्या मांगा । ये तो हम रोज ही खाते हैं । " राणा दे बोली " भगवान आप खीर खांड के भोजन जीमते हो, मैं तो खट्टी रब जीमती हूँ । " भगवान बोले "राणा दे तुम झूठ बोलते हो । " एक जैसा भोजन मेरी माँ हमको देती है । राणा दे बोली सुबह आप मेरी थाली लेना मुझे आपकी थाली देना । दूसरे दिन जीमते समय भगवान ने पानी के गिलास को टक्कर देकर गिरा दिया । माताजी बोली " तुम मत उठो, मैं दूसरा गिलास भर देती हूँ । " माताजी गये इतने में भगवान ने थालियां बदल ली । राणा दे ने तो जल्दी ही खीर खांड के भोजन कर लिये पर सूरज भगवान को खट्टी राब भायी नहीं और थाली पर बैठे रहे । माताजी बोले आज इतनी देर क्यों लगी । भगवान बोले " आज तो खीर खांड खट्टी लग रही है । " माताजी बोले राणा दे की थाली आपने क्यों ली । भगवान कहने लगे मां अपने घर में आप दो जने और मैं जिसमें भी दो भांत । मैं नियम पालन वाला और मेरे ही घर में ऐसा होता है । तो दुनिया में क्या होता होगा । घर में सब का खाना एक जैसा बनाओ । वहां से वो कुम्हार के गये और बोले " दो पेट की हांडी किस कुम्हार ने बनाई । " रतन कुम्हार को लगा आज तो भगवान आये है । मांजी तो एक टका देती थी ये दो टका देंगे । और कुम्हार बोला मैंने बनाई । भगवान बोले आज के बाद दो पेट हांडी के बनाये तो तेरे सहस्त्र पेट कर दूंगा । कुम्हार बोला " मेरा तो एक पेट भरना मुश्किल है । सहस्त्र हो गये तो क्या करूंगा । " मैं अब दो पेट की हांडी नही बनाऊंगा । इस तरह सूरज भगवान ने दुभांत मिटाई|

Tags